भुवनेश्वर। क्राइम ब्रांच ने पूर्व मंत्री नव दास की हत्या मामले की जांच तेज कर दी है। जांच दल ने झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से लेकर मेडिकल कॉलेज तक गहन पड़ताल की है।
शनिवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्रजराजनगर थाना पहुंची और घटना से जुड़े अहम पहलुओं की जांच की। टीम ने सरोज सा नामक युवक से पूछताछ शुरू की, जो उस दिन घटनास्थल पर मौजूद था जब ओडिशा के पूर्व मंत्री नव दास को गोली मारी गई थी।
बताया जा रहा है कि सरोज ने गोलीकांड के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी (आईआईसी) की बंदूक अपने कब्जे में ले ली थी। अब क्राइम ब्रांच उससे इस महत्वपूर्ण पहलू पर सवाल-जवाब कर रही है, ताकि हत्या से जुड़ी नई जानकारियां सामने आ सकें।
गवाहों के बयान दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की दो सदस्यीय टीम ने सदर मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफर सस्मिता बाग का बयान सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया।
इसी तरह, झारसुगुड़ा एयरपोर्ट के निदेशक सहित तीन अन्य अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सबूतों को जोड़ने में जुटी हुई है।
नव दास के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
19 मार्च को दिवंगत बीजेडी नेता और पूर्व मंत्री नव दास के परिवार के सदस्य ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिले और हत्या मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की।
सीएम माझी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वास्तविक अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी। मामले के सभी पहलुओं की फिर से जांच होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
