-
7 करोड़ रुपये नकद बरामद
-
आवास से हिरासत में लिये गए विक्रम साहू अभी भी आयकर अधिकारियों की कस्टडी में
अनुगूल। आयकर (आईटी) विभाग ने शुक्रवार को ओडिशा के शराब कारोबारी विक्रम किशोर साहू के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। टैक्स चोरी के आरोपों की जांच के तहत साहू से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर छानबीन चल रही है।
जानकारी के अनुसार, करड़गड़िया स्थित उनके आवास से हिरासत में लिये गए विक्रम साहू अभी भी आयकर अधिकारियों की कस्टडी में हैं। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि एक ठिकाने से लगभग 7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जबकि अन्य स्थानों से भी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
व्यवसायों का बड़ा नेटवर्क
विक्रम साहू शराब कारोबार के अलावा कई अन्य व्यवसायों में भी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने पुरी में 35 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक होटल खरीदा था। इसके अलावा, उनके पास अनुगूल में एक होटल, शराब डिपो और एक पेट्रोल पंप का भी संचालन है।
15 से अधिक ठिकानों पर छापे
यह छापेमारी तालचेर, कामाख्यानगर, पारलाखेमुंडी, पुरी और भुवनेश्वर समेत कई स्थानों पर जारी है। हालांकि, अब तक आयकर विभाग ने इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।