-
केंदुझर सांसद अनंत नायक केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया से मिले
भुवनेश्वर। ओडिशा के केंदुझर जिले के खनिज क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से केंदुझर के सांसद अनंत नायक ने नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की और जोड़ा स्थित ईएसआई अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दर्जा देने की मांग की। इस संबंध में नायक ने एक ज्ञापन केन्द्रीय केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को सौंपा सौंपा।
अपने पत्र में नायक ने कहा है कि जोड़ा-ब़डबिल क्षेत्र भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक क्षेत्रों में से एक है। इस क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता है।
उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा कि केंदुझर भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन का लगभग 30% योगदान देता है। यहां 37 खनन परियोजनाएं चालू हैं और 1 लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस क्षेत्र पर निर्भर हैं। इसके बावजूद यहां गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है।
सांसद नायक ने इस पत्र में खनन क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और व्यावसायिक जोखिमों से उत्पन्न होने वाली दैनिक चिकित्सकीय आपात स्थितियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से निकटतम बड़ा अस्पताल 90 किलोमीटर दूर है, जिससे समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करना बेहद कठिन हो जाता है। वहीं, जोड़ा स्थित ईएसआई अस्पताल, जो औद्योगिक श्रमिकों और स्थानीय निवासियों की सेवा के लिए बना है, भारी स्टाफ की कमी और संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है । यहां 51 स्वीकृत पदों में से केवल 8 पद ही भरे गए हैं
नायक ने केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में 100 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया घोषणा का हवाला देते हुए जोड़ा ईएसआई अस्पताल को भी इस योजना में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने से न केवल इस जनजाति बहुल क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि हजारों श्रमिकों और निवासियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिल सकेगी।
सांसद ने इस विषय में डॉ मांडविया से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और केंदुझर के लोगों के हित में शीघ्र व सकारात्मक प्रतिक्रिया की आशा व्यक्त की।