-
सदन में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन विपक्ष इसे रोकना चाहता है – भाजपा
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के लगातार हंगामा से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। इस पर कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि ओडिशा सरकार कांग्रेस और उसके विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। हम इसका विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदन में हाउस कमेटी गठित करने की मांग भी उठाई।
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर बीजेपी विधायक सरोज पाढ़ी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन विपक्ष इसे रोकना चाहता है। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन से कपड़े पहनते हैं, लेकिन जिस तरह से वे वाद्य यंत्र लाकर बजा रहे हैं, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है। विधानसभा एक पवित्र स्थान है, इसकी गरिमा बनी रहनी चाहिए।