-
ओपीएससी को विज्ञापन जारी करने का निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन को 5,822 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने दी।
ओडिशा विधानसभा सत्र के दौरान, बीजेपी विधायक उपासना महापात्र द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओडिशा में मेडिकल प्रोफेशनल्स की कमी गंभीर रूप से महसूस की जा रही है। मंजूरशुदा 19,984 डॉक्टरों की पदों में से 6,760 पद खाली हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देशानुसार इस कमी को दूर करने के लिए ओपीएससी जल्द ही 5,822 डॉक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह भर्ती अभियान राज्यभर के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद करेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
