
कटक- डा गरिमा पोद्दार को फैमडेंट एक्सीलेंट डेंटिस्ट्री अवार्ड 2019 (फेडा) के स्पेशल ज्यूूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान फेडा के सातवें वार्षिक सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। गरिमा पोद्दार को यह पुरस्कार उनकी उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है। 45 वर्ष के नीचे के वर्ग में डाक्टर गरिमा पोद्दार एक शानदार समारोह के बीच सम्मानित की गई। डाक्टर गरिमा की पहचान एक दंत चिकित्सक के रूप में है। वह एक शांति मेमोरियल अस्पताल कटक में सीनियर कंसलटेंट हैं। उनके नेतृत्व में उनकी टीम लोगों को उम्दा दंत चिकित्सा उपलब्ध कराती है। दांतों की चिकित्सा को लेकर डा पोद्दार को महारथ हासिल है। खासकर रूट कैनल ट्रीटमेंट में उनका कोई जवाब नहीं है।

उनका मानना है कि दांतों को लेकर लोगों की छोटी छोटी परेशानी को अनदेखी नहीं करनी चाहिए। अक्सर दातों में छोटी-छोटी बीमारियों को लोग नकारते हैं, अनदेखा करते हैं। ऐसा करने से वह एक बड़ा रोग धारण कर सकता है, जिसका निवारण तत्काल इलाज से संभव है। चमकते दांत मनुष्य के चेहरे की प्रतिभा को चार चांद लगाते हैं। इसलिए लोगों को अपने दांतों की सुरक्षा सफाई पर नियमित ध्यान देना चाहिए।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
