-
सस्ती दरों पर मिलेंगे जरूरी सामान
-
गुजरात और दिल्ली के सफल मॉडल से प्रेरित है यह पहल
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार राज्यभर में आवश्यक वस्तुओं को रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए ‘जन पोषण केंद्र’ शुरू करने जा रही है। यह पहल गुजरात और दिल्ली के सफल मॉडल से प्रेरित है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषणयुक्त खाद्य सामग्री सुलभ कराना है, जिससे जरूरतमंदों को बेहतर खाद्य सुरक्षा मिल सके।
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने बताया कि इस पहल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और मध्यवर्गीय परिवारों को चावल, दाल, आटा और खाद्य तेल जैसी आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
योजना को किफायती बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से सब्सिडी प्रदान करेंगी।
मंत्री पात्र ने आगे बताया कि शुरुआत में इस योजना को 35 पायलट प्रोजेक्ट्स के रूप में लागू किया जाएगा, ताकि इसकी प्रभावशीलता का आकलन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि हम लाभार्थियों की संख्या और योजना की व्यावहारिकता का मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद इसे राज्य के प्रत्येक पंचायत तक विस्तारित करने की योजना बनाई जाएगी।
इसके अलावा, पात्र ने बताया कि जल्द ही अधिकारियों की एक टीम गुजरात जाकर वहां के संचालन मॉडल का अध्ययन करेगी, ताकि ओडिशा में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
सरकार जल्द ही इस योजना से जुड़ी अंतिम नीतियों को तैयार करेगी और इसके विस्तार पर निर्णय लेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
