भुवनेश्वर। हिंदी विकास मंच द्वारा आयोजित होलिका दहन एवं बंधु मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए लोगों ने होलिका दहन किया और समाज में बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया।

समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। मंच के सचिव डॉ. मुकेश पोद्दार, चेयरमैन पी.के. अमर एवं वरिष्ठ सदस्य अरुण गिरी के नेतृत्व में यह आयोजन बेहद भव्य रहा। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

इस मौके पर भाजपा के युवा नेता उमेश खंडेलवाल, बीजद नेता नंदलाल सिंह और कटक के उद्योगपति मुकेश सिंह, राममूर्ति तिवारी, शिक्षाविद डॉक्टर अर्जुन सिंह के साथ-साथ इंडो एशिया टाइम्स और इंडो कलिंग टाइम्स की संस्थापक बिभा तिवारी, नवभारत के संपादक हेमंत कुमार तिवारी दैनिक जागरण ओडिशा के प्रभारी शेषनाथ राय और उनकी धर्मपत्नी सुनीता राय आदि की गरिमा में उपस्थिति में इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान भाजपा युवा नेता उमेश खंडेलवाल ने हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए मंच द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया।
बीजद नेता नंदलाल सिंह ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की।
समारोह में शामिल लोगों ने आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दीं और होली के रंगों में सराबोर होकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया और संगठन की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।