-
सटीक निशाने के साथ परीक्षण सफल
भुवनेश्वर। भारत ने स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस से स्वदेशी एयर-टू-एयर मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण 12 मार्च को ओडिशा के चांदीपुर तट से किया गया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह परीक्षण वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) द्वारा किया गया और इसमें मिसाइल ने हवा में अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदा। सभी प्रणालियों ने अपेक्षित मानकों को पूरा किया और मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया। मंत्रालय ने इसे तेजस एमके1ए वेरिएंट के इंडक्शन की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
अस्त्र मिसाइल की विशेषताएँ
अस्त्र मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है। यह 100 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है और इसमें उन्नत मार्गदर्शन और नेविगेशन सिस्टम है, जो इसे बेहद सटीक बनाता है। यह पहले ही भारतीय वायुसेना में शामिल की जा चुकी है।
रक्षा मंत्री और डीआरडीओ अध्यक्ष ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, आईएएफ, एडीए, एचएएल और परीक्षण से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ प्रमुख समीर वी. कामत ने भी इस सफलता के लिए सभी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों की सराहना की।