-
रज की खरीदारी के समय लोग कोविद नियमों को भूले
-
भीड़ में नहीं हो रहा था सामाजिक दूराव का पालन
भुवनेश्वर. कोविद-19 को लेकर जारी कर्फ्यू में रात 10 बजे की ढील के कारण रज को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सुबह से ही प्रमुख बाजारों में प्रशासन कोविद-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए मुस्तैद रहा. समय-समय पर माइकिंग के जरिये लोगों को सामाजिक दूराव का पालन करने तथा मास्क पहनने को लेकर सतर्क किया जा रहा था.
जैसे-जैसे शाम होती गयी, वैसे-वैसे बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने लगी. भीड़ में सामाजिक दूरी का पालन नहीं होता देखकर आखिरकार प्रशासन ने राजधानी का मार्केट यूनिट-2 मार्केट बिल्डिंग को बंद कर दिया. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीटकर दी है. उसने बताया है कि लोग खरीदारी के समय कोविद-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिससे यह कदम उठाना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी बीएमसी और बीडीए के संयुक्त दस्ते ने कोविद-19 के नियमों को भंग होता देख 20 दुकानों को बंद करा दिया था. बताया गया कि अंबेर, विशाल मेगा मार्ट, मां तारिणी वस्त्रालय, लिंगराज लस्सी, भाई-भाई टिफिन स्टाल और ओमफेड स्टाल समेत 20 दुकानों को बंद करा दिया गया था.
उल्लेखनीय है कि कल प्रशासन ने रज को लेकर खरीदारी के लिए सात बजे शाम से लागू होने वाले कर्फ्यू को रात 10 से कर दिया था. हालांकि साफ तौर पर कहा गया था कि लोगों को कोविद-19 के अन्य नियमों का पालन करना ही होगा, लेकिन शाम होते ही लोग भीड़ में कोविद-19 के नियमों को भूल बैठे, जिससे मार्केट बिल्डिंग को बंद कराना पड़ा.