-
कहा- बालेश्वर के विकास के लिए करें काम
बालेश्वर. केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी के लापता होने के पोस्टर शहर की दीवारों में लगने एवं सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कांग्रेस के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में बालेश्वर कांग्रेस ने आज अपना मुंह खोला है. जिला कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विरोधियों के विरोध से केंद्र मंत्री षाड़ंगी घबड़ाकर गलत कदम उठा रहे हैं.
बालेश्वर के लोगों ने उन्हें वोट दिया है, जिससे वे यहां से जीतकर भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री बने हैं एवं उन्हें बालेश्वर के लोगों के लिए कुछ करना चाहिए. यहां तक कि कांग्रेस के समय किये गये विकास कार्य को खुद केंद्रीय मंत्री अपने द्वारा किये जाने की बात बोल रहे हैं. कांग्रेस ने उस पर अंगुली उठाई है. कांग्रेस ने कहा है कि मंत्री को विपक्ष को चुप कराए बिना बालेश्वर की बेहतरी के बारे में सोचने की जरूरत है. बालेश्वर सदर विधायक भाजपा से हैं, वहीं कांग्रेस ने उनके विकास कार्य की सराहना की है. उधर, पोस्टर मामले में कांग्रस ने पुलिस से सटिक जांच करने की मांग की है. ये बातें जिला कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजीव गिरि ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को विकास पर ध्यान देना चाहिए.