-
शुक्रवार को रात 10 बजे से लागू होगा कर्फ्यू
-
कोविद-19 के अन्य नियम रहेंगे लागू
भुवनेश्वर. आगामी रज त्योहार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील देने का निर्णय किया है. शुक्रवार को कर्फ्यू रात के सात बजे के बजाय रात के दस बजे से लागू होगा. इन तीन घंटों में लोग आवश्यक खरीदारी कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 11 जिलों में वर्तमान में राज्य सरकार शाम को सात बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यु लगाया हुआ है, लेकिन ओडिशा में रज के महत्वपूर्ण त्योहार है. यह उत्सव लड़कियां मनाती हैं. यह त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है. यह उत्सव 14, 15 और जून को मनाया जायेगा. इस त्योहार में कुआंरी लड़कियों के लिए नये कपड़े पहने और सजने-संवरने की परंपरा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाजार में काफी चहल-पहल रहती है. इन दिनों कोरोना को लेकर लाकडाउन के बीच कर्फ्यू चल रहा है, जिससे शाम पांच बजे के बाद से ही दुकानें बंद हो रही हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने शुक्रवार को रात 10 बजे से कर्फ्यू लागने का फैसला किया है. हालांकि कोविद-19 को लेकर जारी अन्य नियम लागू रहेगा. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी और मास्क का प्रयोग करना होगा.