भुवनेश्वर. विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमूर्तियों की विभिन्न स्थानों पर स्थापना के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग की ओर इन मूर्तियों की स्थापना की जाएगी. लोकसेवा भवन में ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग के मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया. इस बैठक में मंत्री पाणिग्राही ने कहा कि पूर्व में आये प्रस्तावों को पहले विचार कर मूर्तियों की स्थापना के कार्य में तेजी लाया जाए. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापना स्थल पर भूमि के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है उसके लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित प्रतिमूर्तियों को लिए हर दो सालों में रखरखाव का कार्य किये जाने के लिए विभाग द्वारा नीतिगत निर्णय किया गया है.
इस बैठक में विभाग के सचिव मनोरंजन पाणिग्राही, संस्कृति विभाग के निदेशक विजय कुमार नायक, ओडिशा साहित्य अकादमी के सचिव सुचिस्मिता मंत्री, संगीत नाटक अकादमी के सचिव प्रवोध रथ व ओडिशी शोध केन्द्र के अधिशासी अधिकारी डा संगीता गोसाईं व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …