भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. आज नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 3386 पहुंच गई है. आज भी गंजाम जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या की सूची में सबसे ऊपर है. गंजाम जिले में कोरोना संक्रमण के कुल संख्या 652 है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 326 मामले, व खुर्दा जिले में 307 मामले सामने आये हैं. इसी तरह कटक जिले में 216 , बालेश्वर जिले में 197. केन्द्रापड़ा जिले मे 171 मामले सामने आ चुके हैं.
इसी तरह भद्रक जिले में 152, जगतसिंहपुर जिले में 130, बलांगीर जिले में 124, पुरी जिले में 118 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सुंदरगढ़ जिले में 118 व नयागढ़ जिले में 97 मामले हैं. मयूरभंज जिले में 92, नुआपड़ा जिले में 74. तथा गजपति जिले में 79 मामले सामने आ चुके हैं. 115 एनडीआरएफ व ओड्राफ जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि केन्दुझर जिले में 54, कंधमाल जिले में 52, ढेंकानाल जिले में 42 तथा देवगढ़ जिले में 38 संक्रमित हैं. कलाहांडी जिले में 38 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी तरह अनुगूल जिले में 33 तथा सोनपुर जिले में 29 संक्रमित हैं. मालकानगिरि जिले में 22 संक्रमितों की पहचान हुई है. संबलपुर जिले में 18, बरगढ़ जिले में 18 तथा कोरापुट जिले में 17 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 13 , रायगड़ा जिले में सात तथा तथा नवरंगपुर जिले में दो संक्रमित हैं.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …