भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों द्वारा दिखाई गई विश्वास और समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्र व आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दिया।
अपने पोस्ट में प्रधान ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और चुनावी अभियान के दौरान बीजेपी के कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं (कर्मियों) की प्रशंसा की, जिनकी निरंतर मेहनत और समर्पण ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
