भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यंमंत्री मोहन माझी ने जयंती पर बीजू बाबू को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रबुद्ध नेता बीजू पट्टनायक की जयंती के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि। लोगों की कल्याण और राज्य के विकास को नई दिशा देने में उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। एक नेता, स्वतंत्रता संग्रामी और राष्ट्रीय नेता के रूप में वे चिरस्मरणीय हैं।