Home / Odisha / बीजू जयंती पर नवीन पटनायक का भाजपा पर हमला

बीजू जयंती पर नवीन पटनायक का भाजपा पर हमला

  • पंचायती राज दिवस की मान्यता खत्म करने पर जमकर बरसे

  • भाजपा सरकार पर बीजू बाबू की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया

  • कहा-बीजू बाबू से जुड़े संस्थानों और पुरस्कारों का नाम बदलने की हो रही है कोशिश

  • भाजपा ने दिया करारा जवाब

भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) मुखिया नवीन पटनायक ने बुधवार को बीजू जयंती के अवसर पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। भुवनेश्वर के फॉरेस्ट पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा सरकार पर पंचायती राज दिवस की मान्यता खत्म करने और बीजू बाबू की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया।
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कई वर्षों से 5 मार्च को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे बदलने का फैसला क्यों किया? उन्होंने यह भी कहा कि सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन बीजू बाबू हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
नवीन पटनायक ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार बीजू बाबू से जुड़े संस्थानों और पुरस्कारों का नाम बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बीजू पटनायक की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या इन संस्थानों को भी बंद करेंगे?
बीजद प्रमुख ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह छोटी सोच वाली राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पारादीप पोर्ट, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) तालचेर और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) राउरकेला को भी बंद कर दिया जाएगा? नवीन पटनायक ने कहा कि ये सभी संस्थान बीजू पटनायक की देन हैं और इन्हें कमजोर करना ओडिशा के गौरव पर आघात करने जैसा है।
बीजू पटनायक की उपलब्धियां गिनाईं
नवीन पटनायक ने बीजू पटनायक के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पंचायती राज प्रणाली को सशक्त बनाया और महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की पहल की। उन्होंने यह भी कहा कि बीजू बाबू केवल ओडिशा के ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित नेता थे। उन्होंने इंडोनेशिया की आजादी में योगदान दिया था और यूनेस्को कलिंग पुरस्कार की स्थापना की थी।
जनता करारा जवाब देगी
बीजद प्रमुख ने कहा कि जो लोग इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जनता करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ओडिया लोग हमेशा बीजू बाबू को सम्मान और गर्व के साथ याद करेंगे।
भाजपा ने किया पलटवार
बीजद प्रमुख नवीन पटनायक के आरोपों का जवाब देते हुए पंचायती राज मंत्री रवि नायक ने कहा कि बीजद ने ही ओडिशा की पहचान के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सरकार सत्ता में है, तब तक राज्य के महान नेताओं और विभूतियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
बीजद सरकार पर सरपंचों के अधिकार छीनने का आरोप
रवी नायक ने आरोप लगाया कि बीजू पटनायक ने पंचायती राज को मजबूत करने का सपना देखा था, लेकिन बीजद सरकार ने इसे कमजोर किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सरपंचों के अधिकार छीन लिए और ग्राम सभाओं के प्रस्तावों को लागू नहीं किया। इससे गांवों के प्रशासनिक ढांचे को नुकसान पहुंचा और जमीनी स्तर के नेताओं में असंतोष बढ़ा।
नायक ने कहा कि जब तक हमारी सरकार सत्ता में है, हम महान नेताओं का सम्मान करेंगे। बीजू बाबू चाहते थे कि पंचायतें मजबूत हों, लेकिन बीजद सरकार ने सरपंचों के अधिकार छीनकर पंचायती राज को कमजोर किया।
जुबानी जंग से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
बीजू जयंती के मौके पर नवीन पटनायक और भाजपा के बीच जुबानी जंग से ओडिशा की राजनीतिक सरगर्मा बढ़ गई है। बीजद ने जहां भाजपा सरकार पर बीजू पटनायक की विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने बीजद को पंचायतों की अनदेखी और लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने का दोषी ठहराया। आगामी चुनावों के मद्देनजर यह विवाद और तेज होने की संभावना है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा के सरकारी स्कूलों का बदलेगा रंग

राज्य सरकार ने जारी किया नया निर्देश नए निर्माण और मरम्मत कार्यों में होगा नया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *