-
आनलाइन सर्वे में हुआ खुलासा
-
अंतिम सेमिस्टर से पहले आवश्यक तैयारी पूरा करे विद्यालय प्रशासन – एवीबीपी
भुवनेश्वर. कोविद-19 को लेकर उपजी स्थिति में बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले शिक्षण संस्थानों में तकनीकी शिक्षा का स्तर अत्यंत खराब रहा है. विद्यार्थी परिषद से जुड़े टेक्निकल स्टूडेंट्स फोरम की ओर से कराये गये आनलाइन सर्वे में यह बात सामने आयी है. इस आनलाइन सर्वे में बीपीयूटी के अधीन आने वाले इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बीटेक की पढ़ाई कर रहे 3456 छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
टेक्निकल स्टूडेंट्स फोरम के प्रदेश संयोजक प्रीतम दास ने बताया कि इस सर्वे में 54.05 छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके यहां आनलाइन क्लासें हो रही हैं. शेष बच्चों ने कहा कि उनके यहां आनलाइन क्लासें नहीं लग रही हैं. सर्वे में शामिल होने वाले 83 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने कहा कि आनलाइन क्लासें उनके लिए अनुपयोगी सिद्ध हो रही हैं.
प्रीतम दास ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय में तकनीकी का इस्तेमाल कर पढ़ाई ठीक से न हो पाना दुखद है. उन्होंने कहा कि अंतिम सेमिस्टर की परीक्षा से पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र–छात्राओं की समस्याओं का समाधान करे.
इस सर्वे को कराने में टेक्निकल स्टूडेंट्स फोरम के प्रदेश सह संयोजक शुभेंदु सतपथी, प्रत्युष देवाशीष, सोशल मीडिया संयोजक तरुणकांत नायक, सनत कुमार राउतराय व गणेश प्रधान ने सहायता की.