-
जरूरतमंद सभी मेलोडी कलाकारों को एक-एक हजार की सहायता राशि प्रदान की गई
शैलेश कुमार वर्मा
कटक. कटक के मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में ओडिशा मेलोडी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलू मोहंती एवं सचिव श्याम कुमार के माध्यम से ओडिशा के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर हुमन सागर ने पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की है.
गौरतलब है कि ओडिशा में गरीब एवं असहाय मेलोडी कलाकार की जीवन यापन करने के लिए यह राशि प्रदान की गई. सागर संगम मेलोडी के प्रोपराइटर बबलू अंसारी की प्रेरणा से खुश होकर हुमन सागर ने कोरोना जैसी बीमारी के कारण कलाकारों की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक कलाकार को एक-एक हजार की सहायता राशि प्रदान करते हुए कुल पांच लाख की सहायता राशि प्रदान की है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कटक जोन-2 के एसीपी एसके शरीफउद्दीन एवं सम्मानित अतिथि समाजसेविका संपत्ति मोड़ा, सोनू राधा, संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इनके अलावा प्रभात रंजन, प्रदीप महापात्र, कुसुम मोहंती, वीरेंद्र कुमार दास, लुलु महंती, दीपक बाजोरिया आदि का सराहनीय योगदान रहा.