-
एनसीसी कक्ष को बनाया निशाना, अभिभावकों में आक्रोश
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के बड़कहरिदाग गांव में स्थित श्री कलेश्वर हाई स्कूल को सोमवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना कविसूर्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने स्कूल के एनसीसी कक्ष में आग लगा दी। हालांकि, नाइट वॉचमैन ने आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस और उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
बालकृष्ण साबर, प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि सोमवार देर रात कुछ अज्ञात लोग स्कूल परिसर में घुसे और एनसीसी कक्ष में आग लगा दी। इससे पहले रविवार को भी वे ऑफिस कक्ष में घुसे और पांच कंप्यूटर चोरी कर लिए। हमने इस मामले की सूचना पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।
अभिभावकों की चिंता बढ़ी
इससे पहले भी स्कूल में तोड़फोड़ और पांच कंप्यूटरों की चोरी की घटना हो चुकी है। लगातार हो रहे हमलों से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। वे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।