-
भ्रष्टाचार को लेकर सवालों का उत्तर दे सरकार
भुवनेश्वर. ओडिशा राज्य मेडिकल कार्पोरेशन द्वारा कोरोना कीट की खरीद को लेकर व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार से सवाल करना नकारात्मक राजनीति नहीं है. बीजद के प्रवक्ता ने इसे नकारात्मक राजनीति बताया है. इसका मतलब उन्हें नकारात्मक राजनीति की परिभाषा मालूम नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन दास ने पार्टी कार्य़ालय ने यह बात कही. साथ कहा कि राज्य सरकार को कांग्रेस द्वारा उठाए गये सवालों को उत्तर देना चाहिए ताकि राज्य की जनता को इसका जवाब मिल सके. दास ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को 16 रुपये में मास्क खरीदने के लिए पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि वह कौन सा पत्र है, जिसमें केन्द्र सरकार ने यह निर्देश दिया था उसका ब्योरा राज्य सरकार दे. उन्होंने कहा कि दिल्ली, पुडुचेरी, अंडामान, गुजरात, तेलंगाना जैसे राज्य आठ रुपये से लेकर 1.50 पैसे के बीच में मास्क खरीदा है. ऐसे में राज्य सरकार स्पष्ट करे कि तमिलनाडु की कंपनी विष्णु डिस्पोजेबल प्राइवेट लिमिटेड से 16 रुपये में मास्क क्यों खरीदा गया.