संबलपुर – बरेईपाली-बेहेरामुंडा मार्ग पर एक महिला से लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला का नाम कल्पना साहाणी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल्पना बरेईपाली निवासी कल्पना कुछ खरीददारी कर वापस अपने घर लौट रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उसके गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। कल्पना की शिकायत पर अंईठापाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
उत्कर्ष ओडिशा में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 34 देशों के राजदूतों से की मुलाकात ओडिशा के औद्योगिक अवसरों …