Home / Odisha / ओडिशा में खुलेंगे एक सरकारी नर्सिंग और चार दंत चिकित्‍सा कॉलेज

ओडिशा में खुलेंगे एक सरकारी नर्सिंग और चार दंत चिकित्‍सा कॉलेज

  • मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा

  • कहा – केंद्र सरकार के स्वस्थ भारत दृष्टिकोण में ओडिशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ

पुरी। ओडिशा में एक नया सरकारी नर्सिंग कॉलेज और चार दंत चिकित्‍सा कॉलेज खोले जाएंगे। यह घोषणा ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज की। वह पुरी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में अच्छे एवं अनुकरणीय प्रचलनों और नवप्रवर्तन पर नौवें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान माझी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान-एनआईपीईआर और राष्ट्रीय वाणी एवं श्रवण संस्थान सहित राष्ट्रीय स्‍तर के कई संस्थान खोले जा रहे हैं और ओडिशा में एक नया सरकारी नर्सिंग कॉलेज और चार दंत चिकित्‍सा कॉलेज भी खोले जाएंगे।
माझी ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वस्थ भारत दृष्टिकोण में ओडिशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ ओडिशा, समृद्ध ओडिशा के आदर्श वाक्य के साथ राज्य संयुक्त राष्ट्र के सभी सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में अधिक ऊर्जा से ध्यान केंद्रित करेगा।
उन्होंने कहा कि ओडिशा की गोपबंधु जन आरोग्य योजना का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ समेकिकरण एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ओडिशा के लोग अब देश भर के 29 हजार से अधिक निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जा सकते हैं, जिससे चार करोड़ 50 लाख से अधिक लोग, विशेषकर राज्य के प्रवासी श्रमिक लाभान्वित होंगे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के स्कूलों में अब अंडा न खाने वाले छात्रों को मिलेगा फल

पीएम पोषण योजना के तहत राज्य सरकार का निर्णय बच्चों को पोषण देने की पहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *