-
रोगियों की कुल संख्या 99, अब भी 42 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के छह नये मामले पाये गये हैं. भुवनेश्वर नगर निगम की तरफ से यह जानकारी ट्वीट कर दी गयी है. भुवनेश्वर नगर निगम के क्षेत्र में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 99 हो चुकी है. इनमें 54 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है. अब भी इस क्षेत्र में 42 सक्रिय मामले हैं.
आज जिन छह नये मरीजों की पहचान की गयी है, उनमें से एक 38 वर्षीय कर्मचारी अपोलो अस्पताल का है, जबकि चार एम्स, भुवनेश्वर से हैं. इनमें 37 और 30 साल के पुरुष कर्मचारी, 31 साल की महिला कर्मचारी तथा 24 साल की एक छात्रा शामिल हैं. एक अन्य मरीज पोरखरीपुट, डीएवी स्कूल के समीप का है. इसकी आयु 35 साल बतायी गयी है. इस ट्रैवे हिस्ट्री कंधमाल से है. इनके पाजिटिव पाये जाने के बाद इनको अस्पताल भेज दिया गया है और कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.