भद्रक। भद्रक में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध आरा मिल का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान लाखों रुपये के उपकरण जब्त किए गए।
सूत्रों के अनुसार, भद्रक पुलिस को पुराना बाजार थाना क्षेत्र के हल्दीडिही चौक में एक अवैध आरा मिल के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद भद्रक सिटी डीएसपी संबित माझी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और वहां बिना लाइसेंस के मिल को संचालित पाया।
जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने करीब 3 लाख रुपये मूल्य की मशीनरी और नीम की लकड़ी से भरा एक वाहन जब्त किया। जब्त लकड़ी और प्रसंस्कृत लकड़ी की कीमत करीब 50,000 रुपये आंकी गई है।
वन विभाग ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि, जिस जमीन पर यह आरा मिल चल रही थी, उसकी मालिकियत अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
भद्रक वन अधिकारी पितांबर नायक ने बताया कि हमें हल्दीडिही में अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई। करीब 3 लाख रुपये के उपकरण और 50,000 रुपये की लकड़ी जब्त की गई है। ज्यादातर लकड़ी नीम के पेड़ों की है। हमने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
वन अधिकारी ने आगे बताया कि स्थानीय तहसीलदार से परामर्श कर भूमि की सीमा और स्वामित्व की जानकारी जुटाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।