-
विधानसभा अध्यक्ष ने इस मांग पर विचार करने लिए जन शिक्षा मंत्री को दिया रुलिंग
भुवनेश्वर – आदर्श विद्यालयों में विधायकों के कोटे को बंद करने की मांग आज विधानसभा में उठाया गया । बीजद के वरिष्ठ विधायक प्रताप केसरी देव ने यह मांग की । शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए श्री देव ने कहा कि वर्तमान के प्रावधान के अनुसार आदर्श विद्यालयो में विधायक के कोटे के तहत दो छात्रों के प्रवेश के लिए अनुशंसा कर सकते हैं । लेकिन इससे दो छात्रों के अनुशंसा करने पर अनेक लोग नाराज हो जाते हैं जिनकी अनुशंसा नही हो पाता । ऐसे में यह विधायकों को अलोकप्रिय बना रहा है । इस कारण इस कोटे को समाप्त कर दिया जाए । इससे सभी राजनीतिक दल के विधायक और मंत्री तक परेशान हैं । इस लिए इस कोटे को बंद कर दिया जाए । उन्होनें विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी से अनुरोध किया कि वह इस बारे में विचार करने के लिए विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री को निर्देश दें । विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी ने विभागीय मंत्री से इस मांग पर विचार करने के लिए निर्देश दिया ।