-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जताया शोक
भुवनेश्वर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सोमवार देररात निधन हो गया. आज सुबह उनका पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय लाया गया था, ताकि लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकें. सेठी आठ बार सांसद रहे. भद्रक लोकसभा सीट से उन्होंने 1971 में पहली बार चुनाव जीता. वह दो बार ओडिशा विधानसभा के विधायक भी चुने गये. वह बीजू जनता दल के कोटे से अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री भी रहे. 2019 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसके बाद वह बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे. उनके पुत्र को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सेठी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सेठी के निधन की खबर से वह दुःखी हैं. भद्रक चुनाव क्षेत्र के सांसद के रुप में उनके द्वारा किया गया कार्य हमेशा स्मरणीय रहेगा. उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना के साथ-साथ उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
-
अर्जुन सेठी का निधन राज्य की राजनीतिक व सामाजिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति- धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सेठी के निधन पर केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने लंबे समय तक ओडिशा की राजनीतिक व सामाजिक जीवन को प्रभावित किया. वह 8 बार सांसद, दो बार विधायक व एक बार केन्द्र में मंत्री भी रहे. सेठी का निधन ओडिशा के राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रधान ने उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ-साथ उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन सेठी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी अमर आत्मा की सदगति की कामना की है.