-
गुंडिचा मंदिर की रंगाई शुरू, रथों का निर्माण जोरों पर
पुरी. पुरी धाम में आयोजित होने वाली महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू हो गयी हैं. हालांकि महाप्रभु इन दिनों अणसर घर में हैं. यहां से 15 दिनों के बाद निकलने पर उनके नवयौवन दर्शन होंगे और उसके बाद उनकी रथयात्रा निकाली जायेगी. हालांकि रथयात्रा निकालने को लेकर राज्य सरकार को अभी फैसला लेना है.
पूरा का पूरा निर्णय उस समय कोरोना के प्रकोप के ऊपर निर्भर होगा. हालांकि अभी तक सभी नीतियां सामाजिक दूराव और सुरक्षात्मक पहलुओं के बीच आयोजित हो रही हैं. महाप्रभु की पवित्र स्नान पूर्णिमा सीमित सेवायतों के साथ आयोजित हुई.
इन सबके बीच गुंडिचा मंदिर के रंग-रोगन से महाप्रभु के भक्तों के दिल में रथयात्रा आयोजित होने को लेकर एक सकारात्मक उम्मीद जगी है.
इधर, विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर रथों का निर्माण भी जोरों पर चल रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
