भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 140 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज स्वस्थ हुए मरीजों में 24 कटक जिले के हैं. इसी तरह गंजाम से 22, नुआपड़ा से 21, जाजपुर से 11, खुर्दा से 11 मरीज शामिल हैं. इसी तरह जगतसिंहपुर जिले से 11, सुदंरगढ़ जिले से आठ, बलांगीर व भद्रक जिले से 7-7 मरीज स्वस्थ हुए हैं. ढेंकानाल जिले से पांच मरीज स्वस्थ हुए हैं. बरगढ़, केन्द्रापड़ा व संबलपुर से तीन-तीन तथा बालेश्वर व पुरी से दो-दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2133 हो गई है.
गत 24 घंटों में 2969 नमूनों का परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 2969 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में 182384 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. अभी तक राज्य में 3140 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1993 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.