-
2200 सेवायतों तथा उनके परिवार को दी जायेगी यह दवा
पुरी. कोविद-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए श्रीमंदिर के सेवायतों के बीच इम्यून-बूस्टिंग होम्योपैथिक दवाएं दी जा रही हैं. नीलाद्री भक्त निवास में पुरी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान के सौजन्य से यह दवा सेवायतों को 13 जून तक वितरित की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर एसोसिएशन ने सभी नियोगों को पत्र लिखकर जानकारी दी है. बताया जाता है कि 2200 सेवायतों तथा उनके परिवार के यह दवा दी जायेगी. पहले चरण में आज दइतापति सेवायतों को दवा दी गयी. 10 जून को प्रतिहारी सेवायतों को यह दवा दी जायेगी और उसके बाद 11 जून को सुआरमहासुआर को, 12 जून को पूजा पंडा, 13 जून को गराबाडू सेवायतों को यह दवा दी जायेगी. इनके अलावा जगन्नाथ मंदिर पुलिस और एसजेटीए के अन्य कर्मचारियों को भी दवा दी जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
