-
संस्कृत भारती के अखिल भारतीय बैठक में सर्व समिति से लिया गया निर्णय
भुवनेश्वर। संस्कृत भारती की अखिल भारतीय बैठक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित की गई। बैठक में देश के विभिन्न प्रांतों से संगठन के सदस्य तथा संस्कृत के विद्वान भाग लिए और देव भाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी दिलीप खंडेलवाल को उत्कल पूर्वी प्रांत का अध्यक्ष चुना गया। दिलीप खंडेलवाल के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा होने के बाद उपस्थित सदस्यों ने बधाई दी और उनके नेतृत्व में उत्कल प्रांत में संस्कृत को ऊंचाई पर पहुंचने की बात कही गई। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि भाग लेने वाले सभी सदस्य आपस में संस्कृत भाषा में बात करते नजर आए।
भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने दी बधाई
दिलीप खंडेलवाल को संस्कृत भारती की अखिल भारतीय बैठक में पूर्वी उत्कल प्रांत का अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि दिलीप जी हमेशा सेवा कार्य के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं। आज आप कई सक्रिय सामाजिक संस्थाओं के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से देव भाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए जो प्रचार प्रसार किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है। आज जिस प्रकार से समाज के अंदर परिवार के अंदर विघटन हो रहा है उसे रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए।
उमेश खंडेलवाल के साथ कई व्यक्ति विशेष को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी तथा भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल समेत कई व्यक्ति विशेष को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करने वालों मे कई समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।