-
नियंत्रण खोने के बाद हुआ हादसा
-
सड़क पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधे घर की बाड़ तोड़कर दीवार से टकराई
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के यूनिट-4 अस्पताल स्क्वायर के पास मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, कार तेज गति में थी और नियंत्रण खो देने के बाद सड़क पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधे घर की बाड़ को तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई। इस हादसे में घर की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई, जो बड़ी राहत की बात है।
जानकारी के मुताबिक, कार रेड क्रॉस भवन क्षेत्र से शास्त्री नगर की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। ट्रैफिक सिग्नल पार करने के बाद कार अनियंत्रित होकर बैरिकेड तोड़ते हुए घर से जा टकराई।
घर की मालकिन रमा साहू ने बताया कि हम सो रहे थे। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज से हमारी नींद खुल गई। ऐसा लगा मानो जोरदार भूकंप आया हो। बाहर आकर देखा तो कार हमारे घर से टकराई हुई थी।
हादसे के बाद दो युवक भागे
रमा साहू ने आगे कहा कि कार से दो युवक उतरे और भागने की कोशिश कर रहे थे। जब मैंने उन्हें रोका तो उनमें से एक ने कहा कि उनकी महंगी कार क्षतिग्रस्त हो गई है, यह कोई बड़ी बात नहीं कि मेरे घर की दीवार टूट गई।
एयरबैग ने बचायी सवारों की जान
बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे सवारों की जान बच गई, लेकिन कार और घर दोनों को भारी नुकसान पहुंचा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने वाहन के नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में हाल के दिनों में तेज रफ्तार लग्जरी वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रही हैं।