सोनभद्र/भुवनेश्वर। महाकुंभ से लौट रहे ओडिशा के राउरकेला के एक श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह हादसा सोमवार दोपहर फूलवर गांव के पास उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार बस से टकरा गई।
सर्कल अधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि मृतक की पहचान राक्तिम पुजारी (34) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद राक्तिम पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायल छह लोगों को दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक महिला अनिता स्वाईं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/09/ACCIDENT.jpg)