-
मोदी सरकार ने पांच सालों में 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपये प्रदान किया
भुवनेश्वर. भाजपा नेता तथा गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राज्य की जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है. गत लगभग 20 सालों से प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को हटाकर राज्य की जनता ने भाजपा को प्रमुख विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है. साथ ही मोदी सरकार के गठन के लिए राज्य की जनता ने आठ सांसद दिल्ली भेजा है.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में राज्य की जनता ने 38.4 प्रतिशत वोट भाजपा को दिया है. राज्य में 91 लाख से अधिक वोट भाजपा को प्राप्त हुए हैं. राज्य की जनता की जो अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने के लिए सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा में संगठन ही पार्टी का आधार है.
संगठन के बिना पार्टी कुछ भी नहीं है, लेकिन वर्तमान के समय में सेवा ही संगठन है. भाजपा कार्यकर्ता कोरोना के इस संकट में लगातार कार्य कर रहे हैं और यह देखकर उनका सीना चौड़ा हो जाता है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा कार्यकर्ता ओडिशा को भाजपा का गढ़ बनाने के लिए कार्य करेगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में भी कार्य करेंगे.
मोदी सरकार ने पांच सालों में 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपये प्रदान किया
उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान ओडिशा को कांग्रेस ने 79 हजार करोड़ रुपये दिया था. 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर मोदी सरकार ने पांच सालों में 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपये प्रदान किया है. इसके अलावा भी ओडिशा को कांपा फंड, कोयला खदानों की नीलामी, डीएमएफ फंड आदि में बहुत धनराशि प्राप्त हो रही है.