भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री सुशांत सिंह से मुलाकात की।
उनसे मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री डा महालिंग ने कहा कि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे सुशांत सिंह की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के साथ उनकी सेहत पर चर्चा करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य सेवा की पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
