Home / Odisha / कटक में शटडाउन रहा असरदार, पूर्ण रूप से मिला जनता का समर्थन

कटक में शटडाउन रहा असरदार, पूर्ण रूप से मिला जनता का समर्थन

  • दुकानें कार्यालय व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से रहे बंद
  • नियम के उल्लंघन करते पाए जाने पर काटे गए चालान

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक जिले में दो दिवसीय शटडाउन को लेकर पूर्ण रूप से सभी प्रतिष्ठान कार्यालय आदि बंद पाए गए एवं सड़कों पर दो दिनों तक सन्नाटा पसरा रहा. राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों एवं कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की अपील पर पालन करते हुए जनता ने शटडाउन का पूर्ण रूप से समर्थन किया. राज्य में पूर्व घोषणा के अनुसार जून महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को शटडाउन हो गया है.

इसके अनुसार शनिवार और रविवार को कटक जिले में भी पूर्ण रूप से बंद के कारण सन्नाटा रहा. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 जिलों में शनिवार और रविवार को शटडाउन करने का दिशा-निर्देश दिया था. इसका आम लोगों के साथ सभी सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों ने भी अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया. इमर्जेंसी के तौर पर मेडिकल दुकानें, इलेक्ट्रिसिटी कार्यालय, पीएचडी विभाग, पेट्रोल पंप समेत आवश्यक की सूची वाली सुविधाएं सारी उपलब्ध रहीं.

जगह-जगह पर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. दोपहिया वाहन इक्के-दुक्के चलते देखे गए, जिसे ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस रोककर जांच कर रही थी. साथ ही बेवजह घूमने निकले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए चालान भी काटे गए. कटक के बदामबाड़ी, डोलमुंडई, बजरकबाटी रोड, रानीहॉट, मंगलाबाग, बक्सी बाजार, तिनकोनिया बागीचा, चौधरी बाजार, नंदीशाही, नया सड़क, बालू बाजार आदि जगहों पर पूर्ण रूप से सन्नाटा देखा गया. डीसीपी अखिलेश्वर सिंह खुद भी जवानों के साथ गस्त कर रहे थे.

उनके दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी थाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शटडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए देखा गया. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात थी. इस शटडाउन के दौरान 16 प्लाटून पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई थी. डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने अपने विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेवजह घूमने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाए एवं जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता के अनुसार पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की जाए. जोन-2 के एसीपी एसके शरीफउद्दीन भी शटडाउन के दौरान ड्यूटी पर गस्त लगाते दिखे.

उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी थानों के अधिकारियों को शटडाउन सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास करने का निर्देश दिया था. इन दिनों राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में डर समा गया है एवं जगह-जगह कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण लोग भयभीत हैं. हालांकि सरकार की ओर से बार-बार लोगों को सजग किया जा रहा है और इससे बचने के उपाय भी बताये जा रहे हैं. मास्क प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *