-
सभी जिलों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवाई
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से राज्य में 10 फरवरी से राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मनाया जाएगा। इस दिन राज्य के सभी जिलों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवाई दी जाएगी, जो हर छह महीने में दी जाएगी। इसके अलावा, 20 से 24 वर्ष तक की सभी प्रजनन योग्य महिलाओं को भी इस दवा का सेवन कराया जाएगा।
परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक डा संयुक्ता साहू ने पत्रकारो से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 1 से 19 वर्ष तक के 146,49,623 बच्चों और 20 से 24 वर्ष तक के 17,73,187 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। अगर कोई 10 फरवरी को दवा नहीं ले पाता है, तो वे 17 फरवरी को दवा ले सकेंगे।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, विद्यालय और जन शिक्षा विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान कुपोषण से मुक्त करने के लिए महत्वपूर्ण है और दवाई पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा, यदि किसी को दवाई खाने के बाद कोई परेशानी होती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0674 2291944 पर संपर्क कर सकते हैं।
राज्य के 24 जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि लोग किसी भी समस्या का समाधान पा सकें। यह दवाई हर वर्ष दो बार दी जाएगी।