Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से एक और मौत, 75 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान

ओडिशा में कोरोना से एक और मौत, 75 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान

  • मृतकों की संख्या नौ हुई

  • खुर्दा जिला प्रशासन ने संगरोध की अवधि बढ़ायी

  • सात दिन के बाद घर जाने पर आ रही है पाजिटिव रिपोर्ट

  • नये संक्रमितों में से 72 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि तीन स्थानीय लोग संक्रमित हुए

  • प्रदेश में पाजिटिव के कुल मामले 2856 हुए

  • खुर्दा व सुंदरगढ़ जिले मे सर्वाधिक 18-18 कोरोना संक्रमित पाये गये

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना से संक्रमित और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. मृतक गंजाम जिले का है तथा उसकी आयु 55 साल थी. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही गंजाम जिले में ही कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि कोरोना के दो और संक्रमितों की भी मौत हुई है, लेकिन उनकी मौत किसी अन्य बीमारी से हुई है.

इधर खुर्दा जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए संगरोख की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासियों के संगरोध की अवधि को सात दिनों से बढ़ाकर 14 दिनों तक करने का निर्णय किया है. खुर्दा के जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश दिया है.

सात दिनों के संस्थागत संगरोध में रहने वाले प्रवासियों के घर में आने के बाद कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्टें आ रही हैं. साथ ही ग्रामीण इलाकों में घरों में संगरोध में रहने वाले लोगों के लिए अलग शौचालय भी नहीं है. ऐसे में इन दोनों कारणों से संगरोध की अवधि को बढ़ाने का निर्णय किया गया है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब एक ही दिन में 75 नये कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी मिली है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2856 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी है.

पहचान किये गये गये 75 नये संक्रमितों में से 72 संगरोध केन्द्रो से हैं, जबकि तीन स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना पाजिटिव मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. आज पहचान किये गये संक्रमित कुल 16 जिलों के हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खुर्दा व सुंदरगढ़ जिले मे सर्वाधिक 18-18 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

इसी तरह जगतसिंहपुर जिले से दो, जाजपुर जिले से सात, केन्दुझर जिले से एक संक्रमित पाये गये हैं. नयागढ़ जिले से चार, कटक जिले से पांच, अनुगूल जिले से दो कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. ढेंकानाल जिले से दो, बलांगीर जिले से पांच, पुरी व नुआपड़ा जिले से एक-एक तथा केन्द्रापड़ा व सोनपुर जिले से तीन-तीन नये संक्रमितों की पहचान की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *