-
लाखों रुपये की हस्तशिल्प की संपत्ति नष्ट
भुवनेश्वर। पुरी जिले के कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर के पास देर रात एक भीषण आग लग गई, जिसमें 13 हस्तशिल्प की दुकानें राख हो गईं। यह घटना लगभग 1:30 बजे रात में हुई, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।
सूचना मिलने के बाद दमकल सेवा के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि, उनकी कोशिशों के बावजूद आग बुझने तक सभी 13 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
पुलिस ने आग की वजह की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
