Home / Odisha / गुवाहाटी में बीजद नेताओं की बैठक

गुवाहाटी में बीजद नेताओं की बैठक

  • भाजपा नेताओं के साथ तस्वीर से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज

भुवनेश्वर। गुवाहाटी में बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने ओडिशा की राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। बताया जा रहा है कि नेता एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुवाहाटी गए हैं, लेकिन इस दौरान कई युवा नेताओं की एकत्रित उपस्थिति ने अटकलों को हवा दी है।
एक तस्वीर में बीजद के प्रमुख नेता संजय दास बर्मा, संबित राउतराय, अतनु सब्यसाची और प्रभात त्रिपाठी एक साथ देखे गए। हालांकि उनके बीच हुई चर्चा का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इन नेताओं का एक साथ होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीजेपी नेताओं की भी उपस्थिति
केवल बीजद ही नहीं, बल्कि भाजपा के नेता प्रशांत जगदेव और विष्णु दास भी इस अवसर पर वयोवृद्ध नेता विजय महापात्र के साथ देखे गए। विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के वरिष्ठ और युवा नेताओं का यह असामान्य जमावड़ा संभावित राजनीतिक संकेतों को लेकर चर्चाओं को बढ़ावा दे रहा है।
नेताओं की सफाई
हालांकि, संजय दास बर्मा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए मीडिया को दिये गये बयान में कहा है कि ऐसी कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई है। यह मात्र मीडिया की अटकलें हैं। आज जो जिम्मेदारी ओडिशा की जनता ने हमें सौंपी है, हम उसे निभा रहे हैं। यह विचारधारा की लड़ाई है। यदि पार्टी के साथ कोई चर्चा होती है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ बीजद नेता प्रसन्ना आचार्य ने भी स्पष्ट किया है कि हमारा एक लंबा राजनीतिक जीवन है और हमारे दोस्त व समर्थक हैं। यदि कोई मेरे घर आता है तो मैं उन्हें चाय जरूर पेश करूंगा।
हालांकि इन स्पष्टीकरणों के बावजूद इस हाई-प्रोफाइल बैठक की प्रकृति ने राजनीतिक हलकों में जिज्ञासा बनाए रखी है, क्योंकि कई बार बीजद के नेताओं को भाजपा से संपर्क होने के दावे किये जाते रहे हैं।

Share this news

About desk

Check Also

बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली के तीन उड़ान का सफल परीक्षण

ओडिशा तट से डीआरडीओ ने किया परीक्षण भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *