भद्रक। भद्रक जिले के मैतापुर के पास शनिवार को एक एंबुलेंस और डंपर की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, भोगराई थाना क्षेत्र के पलासिया गांव के निवासी दिवाकर जेना का कुछ दिनों पहले एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके शव को एंबुलेंस से गांव ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस में दिवाकर के बेटे संजय जेना, दामाद सुधांशु दलई और बहू सवित्री जेना मौजूद थे।
इसी दौरान रास्ते में नेशनल हाइवे-16 पर एंबुलेंस की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दिवाकर के बेटे संजय जेना, दामाद सुधांशु दलई और एंबुलेंस चालक दिलीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
संजय की मां सवित्री जेना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विधायक ने की मुलाकात:
घटना की सूचना मिलते ही भद्रक विधायक संजीव मल्लिक अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।
Check Also
ओडिशा में टोल गेटों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम से होगी बीमा जांच
वाहन बीमा नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं वैध बीमा नहीं होने पर …