बालेश्वर। जिले के नीलगिरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिनिडेसा गांव की एक महिला महाकुंभ मेले से लापता हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, टिनिडेसा गांव की निवासी दमयंती पाढ़ी अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज गई थीं।
29 जनवरी को जब उनका परिवार स्नान के लिए गया था, तभी दमयंती पाढ़ी लापता हो गईं। परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
थक-हारकर परिवार ने प्रयागराज के स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बालेश्वर स्थित अपने अन्य परिजनों को भी इसकी सूचना दी।
परिवार ने राज्य सरकार से दमयंती को खोजने में मदद की गुहार लगाई है। नीलगिरी पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है और जांच जारी है।
Check Also
ओडिशा में टोल गेटों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम से होगी बीमा जांच
वाहन बीमा नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं वैध बीमा नहीं होने पर …