-
कार्यालय, दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद
भुवनेश्वर. राज्य में पूर्व घोषणा के अनुसार शनिवार और रविवार का शटडाउन शुरू हो गया है. पहले दिन शनिवार को सरकार के इस फैसले को जनता का पूरा समर्थन मिला है. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले 11 जिलों में राज्य सरकार द्वारा शटडाउन की घोषणा की गई थी और इसके अनुसार इन जिलों में पूरी तरह शटडाउन रहा. इन जिलों में कार्यालय, दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
पुलिस सुबह से ही इस शटडाउन को लागू करवाने के लिए मुस्तैद थी. राजधानी भुवनेश्वर में शटडाउन का पूरा असर दिखा. कटक, पुरी, गंजाम व अन्य जिलों में भी शटडाउन की सफलता की खबर है. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, पेट्रोल पंप, दवाई दुकानें समेत आवश्यक की सूची वाली सुविधाएं उपलब्ध रहीं. शेष सभी कार्यालय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद थे. भुवनेश्वर शहर में पुलिस विभिन्न चौकों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी. भुवनेश्वर में सिटी बस सेवा बंद रहने के साथ साथ आटो रिक्शा भी बंद थे.
इस कारण दो पहिया वाहनों व कारों से आने वाले लोगों को पुलिस रोककर पूछताछ करती रही. इस दौरान काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे. मेडिकल व अन्य किसी जरूरी काम से लोग आने जाने की अनुमति दी गई थी. इसी तरह एटीएम, भारतीय रिजर्व बैंक, क्लियरिंग हाउस जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक प्रतिष्ठान खुले थे. हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन व बस टर्मिनाल से जुड़े कार्यालय खुले थे तथा इसके कर्मचारियों की आवाजाही को शटडाउन से अलग रखा गया था. रेस्टुरेंट, जोमैटो व स्विगी जैसी संस्थाओं द्वारा भोजन की होम डिलवरी शटडाउन के दौरान भी हुई.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अधिक कोरोना संक्रमण वाले 11 जिलों में पूरे जून के माह में हर शनिवार व रविवार को शटडाउन किये जाने की घोषणा की है. जून माह का यह पहला शनिवार था. रविवार को भी यह शटडाउन इन जिलों में जारी रहेगा. जिन जिलों में शटडाउन की घोषणा की गई है, उनमें गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बलांगीर व खुर्दा जिला शामिल हैं.