Home / Odisha / उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कांक्लेव-2025 से मिला रिकॉर्ड निवेश
ODISHA CM MAJHI उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कांक्लेव-2025 से मिला रिकॉर्ड निवेश

उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कांक्लेव-2025 से मिला रिकॉर्ड निवेश

  • 12.89 लाख करोड़ के निवेश से 8.94 लाख रोजगार सृजन का अनुमान

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर।
ओडिशा के विकास को नई दिशा देने के लिए आयोजित उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 ने सफलता के नए आयाम छुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस ऐतिहासिक सफलता की घोषणा करते हुए बताया कि इस कॉन्क्लेव में 12.89 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 8.94 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह सम्मेलन राज्य के कायाकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्कर्ष ओडिशा ने राज्य के विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत की है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम केवी सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाती परिडा, उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं भी उपस्थित थे।
रिकॉर्ड एमओयू साइन हुए
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के दौरान 145 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्य सरकार ने शुरू में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसे पार करते हुए 12.89 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इन क्षेत्रों में होगा निवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि रसायन, पेट्रोकेमिकल, खनन, धातु, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी में बढ़ा उत्साह
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और गारंटी ने इस उत्सव को और भव्य बनाया है।
नए युग की शुरुआत
सीएम ने कहा कि यह सम्मेलन केवल निवेश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह ओडिशा के आर्थिक कायाकल्प और समृद्धि की यात्रा की शुरुआत है।
ऐतिहासिक सफलता पर माझी ने जताया आभार
उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव की ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी हितधारकों और निवेशकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह ओडिशा के विकास की नई शुरुआत है, जो राज्य की सामाजिक और आर्थिक दशा को एक नई गति प्रदान करेगी।
ओडिशा नई दिशा की ओर चल पड़ा 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सही समय है, जब ओडिशा नई दिशा की ओर चल पड़ा है। इस निवेश से राज्य का कायाकल्प होगा और रोजगार के अनेक अवसर उत्पन्न होंगे।
16 देशों के निवेशकों ने बढ़ाई शोभा
इस कॉन्क्लेव में सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 16 देशों के निवेशकों ने भाग लिया और ओडिशा के विकास में सहयोग का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने विदेशी निवेशकों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह राज्य की वैश्विक पहचान को मजबूत करेगा।
सभी हितधारकों का योगदान सराहनीय
मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के निवेशकों के साथ-साथ ओडिशा सरकार के अधिकारियों और विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास ओडिशा को देश के औद्योगिक मानचित्र पर शीर्ष स्थान दिलाएगा।
नई आर्थिक दिशा की ओर अग्रसर होगा ओडिशा
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस निवेश से राज्य के उद्योग, कृषि, पर्यटन, खनन और ऊर्जा क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे।
Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग

भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *