कटक. मंगलाबाग रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल संचालित है. पिछले दो महीने से लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद है. इसमें ११० बच्चे हैं. यहां जीने की विभिन्न तरह की ऐक्टिविटी सिखायी जाती है. इस विद्यालय में लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल द्वारा सोनम प्ले हाउस भी बच्चों के लिए खेलने के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो कि सहाय द्वारा ही संचालित किया जा रहा है. अभी लॉकडाउन को देखते हुए सहाय सचिव अधिवक्ता मृणालनी पाढ़ी के नेतृत्व में सभी बच्चों एवं अभिभावकों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किए गये.
सामाजिक दूराव के मद्देनजर नित्य 10 अभिभावक एवं बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है. प्रथम दिन विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शान्ति मैडम, सेंट्रल रेडक्रॉस ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉक्टर बिनायक प्रसाद पंडा, एसबीआई-एससीबी मेडिकल ब्रांच मैनेजर अरविंद महापत्रा, इना पुरोहित, नलिनी मोहंती की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री में सूजी, चीनी, ओआरएस, अमूल मिल्क पाउडर, ड्रॉइंग बुक, कलर, मॉस्क, सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि एक पैकेट में वितरित किया गया.
सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है, जिससे कि इस विद्यालय के बच्चे सामान्य बच्चों की तरह ही व्यवहार करते हैं. इस विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को साधुवाद है. यहाँ बच्चों को हर तरह की शिक्षा दी जाती है. संपत्ति मोड़ा ने कहा कि यहाँ आकर इन बच्चों के साथ समय बिता कर उनकी सेवा करके मुझे आत्मिक शांति मिलती है. सहाय की शान्ति मैडम ने सभी का आभार व्यक्त किया.