Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कटक. सीडीए स्थित संतुका पैलेस में कोरोना वायरस से लड़ रहे कुछ पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवी एवं मीडियाकर्मियों को कोरोना वारियर के सम्मान से कटक मारवाड़ी समाज द्वारा सम्मानित किया गया.
समाज के उपाध्यक्ष मुकेश सेठिया ने मरकत नगर फेज वन एवं फेज टू के आईआईसी रविंद्र मैहर, वीडानासी थाना के आईआईसी लक्ष्मी नारायण तिवारी एवं इस जोन के एसीपी बडजेना को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.
वरिष्ठ कानून विद जेपी साहा एवं युवा समाजसेवी राजेश मोदी ने पत्रकार बाबू दा, रामा राव, रेहाना, पट्टजेना एवं रोहन अग्रवाल को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

समाज की अन्यतम उपाध्यक्षा किरण मोदी एवं एवं सह सचिवा रीता मोदी ने समाजसेवी एवं पूर्वतन कॉरपोरेटर संयुक्ता साहू को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.
उसी प्रकार समाज के वरिष्ठ सदस्या सपना सांगानेरिया एवं वर्षा अग्रवाल ने स्वास्थ्य कर्मी लक्ष्मीप्रिया जेना, निर्झरिणी लेंका एवं झुन्नू दास को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.


कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्षीय परामर्शदाता रमण कुमार बागडिया ने बताया कि राज्य में आज तक पुलिसकर्मियों में से एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है, यह पुलिस और उत्कल प्रांत के लिए बड़े ही गर्व की बात है. जहां देश में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. उसी प्रकार हमारे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मृत्यु दर सबसे नीचे है जो यहां के स्वास्थ्य कर्मियों की काबिलियत के कारण है.
कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सह सचिव सरत साँगानेरिया, सांगठनिक सचिव दीपक काजरिया, सदस्य पप्पू शर्मा, पवन सेन, संतोष अग्रवाल, भजन अग्रवाल, संजय संतुका, दामोदर भावसिंहका, राजकुमार सिंघानिया, विनोद चौधरी, रमेश शर्मा, राजीव चौधरी, बब्बू कमानी, तरुण चौधरी, मुन्ना सिंघल, अनु कमानी आदि ने सफलतापूर्वक की. इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया प्रदान ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *