भुवनेश्वर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की है। ओडिशा के कुल 19 पुलिस अधिकारियों को उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में छह को बहादुरी के लिए, दो को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, और ग्यारह को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा।
सरोज कुमार सामल (एसपी) और सत्यवादी मल्लिक (कांस्टेबल) को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है।
बहादुरी के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वालों में गिरीश चंद्र माझी (सब-इंस्पेक्टर), पवित्र कुमार साहू (हवलदार), उमेश मुंडा (हवलदार), पीतांबर सतनामी (कांस्टेबल), कवि चंद्र राउत (कांस्टेबल) और सुशांत कुमार सागर (कांस्टेबल) शामिल हैं।
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक परितोष मंडल (कांस्टेबल), एसके अब्दुल फैयाज (सब-इंस्पेक्टर), मोहम्मद तौसीफ रबानी (कांस्टेबल), शरत चंद्र बेहरा (एएसआई), त्रिलोचन बुढ़िया (कांस्टेबल), तेज बहादुर गुरूंग (एएसआई), अतुल कुमार बिश्वाल (हवलदार), जयंती सुना (हवलदार), मनोज कुमार जेना (हवलदार), नरेश कुमार चौधरी (कांस्टेबल) और देव प्रसाद मोहंती (हवलदार) को प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
