-
शहर में अतिरिक्त पांच प्लाटून पुलिस बलों की की गई है तैनाती
-
विभिन्न जगह पर पुलिस के द्वारा की जाएगी चेकिंग
गोविंद राठी, बालेश्वर
पूरे बालेश्वर जिले में जून महीने के हर सभी शनिवार एवं रविवार को दो दिन शटडाउन करने की घोषणा राज्य सरकार की तरफ से की गई है. वहीं कल यह पहला शटडाउन है. इस सिलसिले में बालेश्वर जिला पुलिस की तरफ से व्यापक प्रस्तुति की गई है. बालेश्वर शहर में पांच प्लाटून अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात करने के साथ-साथ कड़ी चेकिंग की व्यवस्था की गई है एवं इस दौरान जरूरी कालीन सेवा के अलावा लोग किस तरह से अपने घर से ना निकले इसको लेकर पूरे शहर सहित जिले में पुलिस की छावनी की जाएगी. शहर के सिनेमा चौक, पुलिस लाइन चौक, स्टेशन चौक, फकीर मौहन गोलेई एवं आईटीआई चौक में पुलिस की तरफ से कड़ी चेकिंग की व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार जिला के सभी थानों को अलर्ट करने के साथ-साथ इस नियम को कड़े रूप से लागू करने के लिए नए पुलिस अधीक्षक सुधांशु शेखर मिश्र ने आदेश दिया है. दूसरी तरफ जिले के लोगों को शटडाउन के नियम को मानकर घर में रहने के लिए पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने निवेदन किया है.