-
1542 संस्थानों को दिए जाएंगे 76.80 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर। राज्य में किसानों और अन्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को सहकारी माध्यम से सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) और बड़े आदिवासी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति (लैम्प्स) का गठन किया गया है। इसके तहत 1542 नए पैक्स और लैम्प्स का गठन किया गया है। इन नवगठित संस्थाओं को कार्यक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुसार, प्रत्येक नवगठित पैक्स या लैम्प्स को कार्यक्षम बनाने के लिए 5 लाख रुपये की प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। इससे 1542 नवगठित पैक्स और लैम्प्स को कुल 76.80 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि इस पहल से राज्य का सहकारी क्षेत्र मजबूत होगा और किसानों को लाभ मिलेगा।