शैलेश कुमार वर्मा, कटक
सर्व विप्र समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन के जोन-10 के “कटक चेप्टर” की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कटक-चेप्टर के अध्यक्ष नथमल जोशी की अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. अत्यन्त अल्प समय के आह्वान पर अधिकांश सदस्य बैठक में उपस्थित हुए.
जोन-10 के उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ने उतरी देकर अध्यक्ष नथमलजी जोशी का मंच पर स्वागत किया. वहीं प्रान्तीय सचिव राजेन्द्र पासोरिया ने कटक चेप्टर के महासचिव प्रदीप शर्मा को उतरी देकर मंचासीन कराया. जोन-10 के महासचिव अशोक चौबे ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों और उपस्थित प्रान्तीय पदाधिकारीयों का परिचय कराया, जिनका उतरी देकर कटक चेप्टर के सभापति एवं सचिव ने स्वागत किया. सदस्यों ने अपना-2 परिचय दिया.
अशोक चौबे ने मंच संचालन किया एवं वि.फा. की स्थापना के उद्देश्य और फाउन्डेशन द्वारा विप्र समाज के सर्वांगीण उत्थान हेतु संचालित विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला एवं युवा शक्ति को वि.फा. से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया. दिनेश जोशी ने युवाओं से समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने को कहा. नथमल जोशी ने न्यात वगैरह के भेद भूलाकर एक सशक्त विप्र-समाज बनाने पर जोर दिया. सचिव प्रदीप शर्मा ने युवा शक्ति पर और उनके कार्य करने की क्षमता पर संतोष व्यक्त करते हुए उसे वि.फा. को मजबूत करने मे लगाने को कहा. उपस्थित सदस्यों ने भविष्य की कार्ययोजना पर आपस मे विचार-विमर्श किया. बैठक के अन्त मे कमल वशिष्ठ ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.